भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस विधायकों द्वारा ट्रेन में की गई बदतमीजी की घटना पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यजनक ऐसी घटना है, जिसमें किसी को माफ नहीं किया जा सकता, मैं इस घटना की कड़ी आलोचना करता हूं, वीडी शर्मा ने कहा कि एक बहन के साथ शराब के नशे में धुत होकर कांग्रेस के विधायकों ने जिस प्रकार घटना करते हैं, कांग्रेस उसका जवाब दें और बहन को न्याय मिलेगा, ऐसे लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें…कांग्रेस के दो विधायकों पर गंभीर आरोप, चलती ट्रेन में नशे में किया महिला से दुर्व्यवहार
वीडी शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि बेटी हूं तो लड़ सकती हूँ, बेटी थी, जो इस प्रकार के दुराचारी आपके विधायकों से लड़ी ट्रेन के अंदर, उसके बाद उसने कंप्लेंट की, प्रियंका गांधी जवाब दें, इस पर क्या कार्रवाई करना चाहती हैं कि कांग्रेस के विधायको ने जिस प्रकार की घटना की है, प्रियंका गांधी जी देश आप से पूछना चाहता है, यह कांग्रेस का चरित्र है, मूल चरित्र है, इसी प्रकार से काम करना, यह दुर्भाग्य जनक है, मध्यप्रदेश में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, बहन को न्याय मिलेगा, ऐसे लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि चलती ट्रेन में महिला यात्री के साथ बदतमीजी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, इस मामलें में बदतमीजी करने वाले कांग्रेस के दो विधायक है, रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला ने विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और सुनील सराफ पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं, महिला का कहना है कि, शराब के नशे में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सराफ़ ने उसके साथ बदतमीजी की, महिला अकेली अपने 6 माह के बच्चे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी।