लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग ने बुलाई कलेक्टरों की बैठक

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है| राजनीतिक दलों के साथ ही चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है| मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कलेक्टरों की बैठकें बुलाई है| इससे पहले दो दिन चुनाव आयोग के साथ दिल्ली में बैठक हो चुकी है। अब शुक्रवार को वे सभी कलेक्टर्स के साथ भोपाल में बैठक करके तैयारियों पर चर्चा करेंगे| 

कलेक्टरों के इस बैठक में मतदाता सूची के साथ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैयरीफायबल पेपर आॅडिट ट्रेल (वीवीपैट) पर फोकस रहेगा। कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा चुनाव के अनुभव के आधार पर आकलन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी 2019 की स्थिति में मतदाता सूची को तैयार करने का काम पूरे प्रदेश में चल रहा है। 25 जनवरी तक नाम जुड़वाने, कटवाने और संशोधन के लिए दावे-आपत्ति ली जाएंगी। 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 

विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी और ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें आई थी| जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाये थे| इन सभी बातों को ध्यान में रखकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए जाएंगे| कलेक्टरों के साथ बैठक में ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर चर्चा होगी। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News