भोपाल की सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न, 25 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह

चुनाव में इसरानी पैनल का कब्जा रहा। उपाध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गए थे, क्योंकि  उउपाध्यक्ष पद को लेकर सहमति नहीं बन रही थी। इस लिए मैदान में इसरानी पैनल के अलावा एक अन्य रोशन लाल उत्वानी मैदान में थे।

Shashank Baranwal
Published on -
Bhopal

Bhopal News: भोपाल के सिंधी सेंट्रल पंचायत के चुनाव में उपाध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। उपाध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार होने के कारण मतदान की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई है। इस दौरान 1240 में से 678 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव की प्रक्रिया लालघाटी मार्ग स्थित सुंदर वन में चुनाव अधिकारी केएल दलवानी की देखरेख में पूरी की गई। बता दें मत पत्र में पहले पांच क्रम में इसरानी पैनल के उम्मीदवार थे। छठवें नंबर पर रोशनलाल उत्तवाणी का नाम था। वहीं मतदान में महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना की गई और शाम को परिणामों का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान महेश बजाज 607, मोहन लालवानी 594, प्रदीप आतर्वानी 585, शंकर सचदेव 569, डीडी पेसवानी 557 और रोशनलाल उत्तवाणी को 171 वोट मिले।

बता दें तीन सालों में होने वाले चुनाव में 8 फरवरी को बाकी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आगामी 25 फरवरी को होगा। वहीं जल्द ही महिला विंग का भी गठन किया जाएगा।

सब पर भारी इसरानी

इस चुनाव में इसरानी पैनल का कब्जा रहा। उपाध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गए थे, क्योंकि  उपाध्यक्ष पद को लेकर सहमति नहीं बन रही थी। इस लिए मैदान में इसरानी पैनल के अलावा एक अन्य रोशन लाल उत्वानी मैदान में थे। इस चुनाव में रोशन लाल को 171 वोट मिले और और इसरानी पैनल के सभी पदाधिकारियों को 500-600 के बीच वोट मिले हैं।

Bhopal

भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News