कांग्रेस को राहत, पटवारी ने पूर्व मंत्री को मनाया, अब नहीं भरेंगे नामांकन

Published on -

भोपाल/विदिशा। विदिशा-रायसेन लोकसभा सीट से कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है। निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को मनाने में कांग्रेस कामयाब हो गई है। पटेल ने अपना नामांकन नही भरने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र के समर्थन में प्रचार करने के लिए भी हामी भर दी है। पटेल के इस फैसले के बाद कांग्रेस को विदिशा में बड़ी मजबूती मिली है। विदिशा रायसेन सीट से कांग्रेस ने शैलेन्द्र पटेल तो बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है।

दरअसल, राजकुमार पटेल लोकसभा चुनाव के लिए टिकट ना मिलने पर नाराज़ थे। वो आज सोमवार दोपहर को विदिशा-रायसेन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने रायसेन पहुंच गए थे, जैसे ही मीडिया के माध्यम से सीएम कमलनाथ को यह खबर लगी औऱ उन्होंने फौरन कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी को उन्हें मनाने का जिम्मा सौंप दिया।सीएम का निर्देश मिलते ही जीतू  आनन-फानन में रायसेन पहुंचे और उन्हें मनाने की कोशिश की और वो मान भी गए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के समर्थन में प्रचार पर भी हामी भर दी।  

MP

बता दे कि पटेल दिग्विजय समर्थक माने जाते है और कांग्रेस नेत्री विभा पटेल के भाई है।पटेल के निर्दलीय चुनाव लडने से पार्टी में हड़कंप मच गया था, कांग्रेस नेता लगातार पटेल को मनाने मे जुटे हुए थे, कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी कि पिछली बार की तरह वे इस बार भी मान जाएंगें और आखिर हुआ भी वही। मंत्री जीतू के कहने पर पटेल मान गए और उन्हें नामांकन वापस लेने का फैसला लिया।इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस ने राहत की सांस ली है।

2009  में हुआ था नामांकन निरस्त

आपको बता दे कि राजकुमार पटेल वही है जिनका  2009 में फॉर्म तकनीकी कारणों से निरस्त हो गया था, इसलिए कांग्रेस की ओर से मैदान में कोई प्रत्याशी नहीं बचा। फॉर्म रिजेक्ट होने पर राजकुमार पटेल पर कई सवाल भी खड़े हुए थे। आयोग द्वारा जमा फॉर्म में बी फॉर्म को ओरिजनल न होना बताकर पर्चा निरस्त कर दिया गया था।इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने पटेल को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।हालांकि 2014  में पटेल ने पार्टी में वापसी भी कर ली थी।जिसके बाद यह माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारेगी लेकिन पार्टी ने सबकों चौंकाते हुए टिकट हाल ही में इछावर से विधानसभा चुनाव हारे शैलेन्द्र पटेल को दे दिया गया। जिसके बाद से ही पटेल के  निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थी।अपने खोए हुए सम्मान और कांग्रेस से अपना अधिकार मांगने के चलते आज सोमवार कोपटेल विदिशा लोकसभा सीट के लिए रायसेन से नामांकन दाखिल करने वाले थे लेकिन इससे पहले पार्टी ने उन्हें मना लिया। 

नामांकन रद्द होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में लड़ी अपनी लड़ाई

खास बात ये रही कि पर्चा निरस्त होने के बाद भी  उन्होंने हार नही मानी और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।  कोर्ट में उन्होंने प्रमाण के साथ यह बात रखी थी कि तय समय सीमा में उन्होंने अपना बी फॉर्म जमा कर दिया था लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने उनका पक्ष नहीं सुना और फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया। 

इससे पहले 2004 में भी हो गए थे बागी

बताया जाता है कि जब निष्कासन समाप्त नहीं हुआ था तो उन्होंने विदिशा संसदीय सीट से निर्दलीय के तौर पर नामांकन पर्चा भी दाखिल किया था।हालांकि बाद में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से आए संदेश के आधार पर उन्होंने नाम वापस ले लिया।इसके बाद  करीब पांच साल बाद उनकी पार्टी में वापसी हो गई थी।पटेल ने लंबे संघर्ष के बाद 2014 के चुनाव में फिर पार्टी में अपनी जगह बनाई ।

अब विदिशा में शैलेन्द्र का रमाकांत से मुकाबला

कांग्रसे ने यहां से शैलेन्द्र पटेल को मैदान में उतारा है।पटेल स्थानीय प्रत्याशी है वही बीजेपी ने  मार्कफेड के पूर्व अध्यक्ष एवं सहकारिता नेता और पूर्व सीएम शिवराज के समर्थक रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने जिस प्रकार विदिशा क्षेत्र से स्थानीय प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल पर दांव लगाया है, उसी प्रकार अब भाजपा ने भी स्थानीय प्रत्याशी का ट्रंप कार्ड खेला है। खास बात तो ये है कि पटेल सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से हैं वहीं भार्गव भी सीहोर जिले से। इछावर के विधायक रहे शैलेंद्र पटेल वरिष्‍ठ नेता सुरेश पचौरी के करीबी हैं ।वही रमाकांत शिवराज के बड़े समर्थक माने जाते है।पटेल वहां खाती कुर्मी समाज के हैं। सीहोर जिले में इछावर, बुधनी और देवास जिले में खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में इनकी संख्या बहुतायत में है। इसके अलावा रायसेन जिले में सांची, भोजपुर और सिलवानी तथा विदिशा जिले में विदिशा और गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्रों में खाती-कुर्मी यानी पिछड़े वर्ग के मतदाता बड़ी संख्या में हैं भार्गव भाजपा सरकार में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रहे हैं। वे भाजपा के विभिन्न पदों पर रहे। जिला सहकारी बैंक सीहोर के अध्यक्ष पद पर 27 दिसंबर 2003 से 4 मई 2011 तक रहे हैं। भाजपा शासन द्वारा उन्हें मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ की जिम्मेदारी सौंपी और वे 24 अप्रैल 2007 से 15 अक्टूबर 2007 एवं 1 जनवरी 2008 से 20 मार्च 2018 तक अध्यक्ष रहे साथ ही 2018 में लगभग 9 माह तक अपेक्स बैंक के प्रशासक का दायित्व भी निभाया। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News