भोपाल में आबकारी विभाग की दबिश, साढ़े सात लाख कीमत की मदिरा, महुआ लाहन बरामद

BHOPAL NEWS : भोपाल में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरुद्ध छापामार कार्रवाई करते हुए जमीन में गड़े और पेड़ पर टँगे कुप्पों, ड्रमों से भारी मात्रा में हाथभट्टी मदिरा औऱ महुआ लाहन बरामद करते हुए कई प्रकरण कायम किये, पकड़ी गई मदिरा की कीमत करीबन साढ़े 07 लाख रुपये है।

गुरुवार को कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रह, विक्रय ,परिवहन पर कार्यवाही में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी कन्ट्रोलर राजेन्द जैन के नैतृत्व में जिला आबकारी बल ने मुगालिया कोट, सूखीसेवनिया, बालमपुर घाटी, खेरियाई टपरा, प्रेमपुरा, अमोनी भदभदा में दविश देकर पठार पर,नाला किनारे,झाड़ियों/जमीन में गड़े, पेड़ों पर टँगे कुप्पों/ड्रमों से 634 ली .हाथभट्टी मदिरा व 6055 kg लाहन बरामद किया, इस दौरान
आरोपी ज्योति बाई w/o पिंटू नि. कोट मुगालिया ,राजू बाई w/o कल्लू नि गरमोरा,बानी w/o मौर्य सिंह नि. खेरियाई टपरा सहित म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,च के तहत कुल 19 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 7 लाख 20 हजार है। कार्रवाई में जिले के सहायक आबकारी अधिकारी,आबकारी उपनिरीक्षक , मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगा र्ड जवान शामिल रहे। सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपमरायचुरा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के  दौरान अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की बड़ी कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News