भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा मुद्दा अच्छे रोजगार के अवसर का रहा। यह बात एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा किए गए सर्वे में सामने आई। प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्र में ये सर्वे करवाया गया है। इसमें करीब 15 हजार लोगों को शामिल किया गया है। हर संसदीय क्षेत्र से 500 से 550 लोगों की राय इसमें शामिल की गई है। यह सर्वे चुनाव से पूर्व अगस्त और नवंबर के बीच किया गया है।
शहरी इलाकों के 70 फीसदी वोटरों का कहना था कि उनके लिए नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना बड़ा मुद्दा है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 59 फीसदी के लिए ये प्राथमिक मुद्दा है। ग्रामीण लोगों का कहना था कि राज्य सरकार की परफॉर्मेंस कृषि ऋण देने के मामले में बहुत अच्छी थी। लेकिन पीने का पानी, तालाब, नदियों, भूमि अतिक्रमण, और नौकरी में आरक्षण का मामले में बीती सरकार की परफॉर्मेंस सबसे खराब रही है। शहरी लोगों का इस मामले में कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं और हेल्थ केयर सेंटर की सुविधा के मामले में राज्य सरकार की परफॉर्मेंस बेहतर रही। बेहतर कानून और व्यवस्था / पुलिसिंग’, ’बेहतर सड़कें’ और यातायात बेहतर सार्वजनिक परिवहन ’जिसमें क्रमशः 3.98, 3.85, 3.74 और 3.67 के औसत अंक हैं।