पूर्व विधायक की हो सकती है भाजपा में वापसी, बसपा को झटका देने की तैयारी

Published on -

भोपाल। लोकसभा चुनाव में नेताओं की घर वापसी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। भाजपा नेता राकेश चौधरी और बसपा नेता साहब सिंह गुर्जर की घर वापसी के बाद अब विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से बागी हुए भिंड के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह की भी सोमवार को घर वापसी हो सकती है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में नेताओं की घर वापसी शुरू हो गई है। भाजपा नेता राकेश चौधरी ने विगत दिवस सांसद ‘योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली। वहीं ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े साहब ङ्क्षसह गुर्जर भी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए। पार्टी सूत्रों की माने तो भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी सोमवार को भाजपा में वापस आ सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सोमवार को भिंड से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय का नामांकन भरवाने भिंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान उक्त नेता भिंड में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान विगत विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता नरेन्द्र सिंह कुशवाह बागी होकर भिंड से निर्दलीय चुनाव लड़ गए थे। जिसके चलते भाजपा के प्रत्याशी राकेश चौधरी की नैया डूब गई थी और स्वयं कुशवाह भी चुनाव हार गए थे। राकेश चौधरी के कांग्रेस में जाने के बाद सियासी गलियारों में अटकलें शुरू हो गई थी कि पूर्व विधायक कुशवाह भी भाजपा में जा सकते हैं। जिसके चलते वे सोमवार को घर वापसी कर सकते हैं।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News