पूर्व विधायक का सीएम को पत्र, ‘कोरोना योद्धाओं’ को मिले बोनस और दोगुना वेतन

भोपाल| कोरोना संकटकाल के बीच पूर्व विधायक रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है| उन्होंने मजदूर वर्ग, डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों समेत अनेक मुद्दों पर राहत पहुंचाने की मांग सरकार से की है| कांग्रेस नेता ने मांग की है कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सफाई कर्मी, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री व अतिरिक्त बोनस और दोगुना वेतन दिया जाए|

उन्होंने पत्र में मजदूरों का मुद्दा उठाया| पूर्व विधायक ने लिखा कोरोनावायरस के सर्वाधिक प्रभावित मजदूर वर्ग हुआ है जो कि अपने राज्य को छोड़कर अन्य राज्यों के महानगरों में जाकर छोटी मोटी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था लॉक डाउन की घोषणा के बाद कारखानों के बंद होने निर्माण कार्यों के साथ-साथ सभी प्रकार के छोटे-मोटे व्यवसाय बंद होने के कारण उनके समक्ष आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है| करोड़ों की संख्या में लोग अपने गृह राज्य गृह नगर की ओर पैदल ही चल दिए| मध्य प्रदेश के लगभग 15 लाख से अधिक मजदूर देश के अन्य राज्यों में फंसे हुए है| मजदूरों को उनके गृह नगर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार जिला प्रशासन से संपर्क करें| गृह जिले में जिला स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन स्थलों पर रखकर उनकी अच्छी तरह से जांच कर उन्हें घर भेजने का प्रबंध करे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News