धोखाधड़ी मामला : महिला ने पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम पर लेकर प्रॉपर्टी की सेल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) में एक मामला सामने निकल कर आया है, जहाँ एक महिला ने पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम पर लेकर उस प्रॉपर्टी को सवा करोड़ में बेच दिया है, जब इस मामले में प्रॉपर्टी मालिक को पता चला तो थाने पहुंचकर उस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

आपको बता दें कि रिटायर्ड आईएएस अफसर एमके सिंह और ममता पाठक नामक महिला ने प्रॉपर्टी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम पर लेकर कोलार में सवा करोड़ की प्रॉपर्टी को बेच दिया, जब अधिकारदाता ने पैसे माँगे तो उसे आधे पैसे दिए, और आधे देने के वक्त चेक दे दिया, और फिर जानबूझकर उस चेक को बाउंस करवा दिया, तो संपत्ति मालिक आशीष अरोरा ने चुनाभट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत का आरोप लगाया है।

धोखाधड़ी मामला : महिला ने पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम पर लेकर प्रॉपर्टी की सेल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

गौरतलब है कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें ममता पाठक को आरोपी बनाया गया है और उसके खिलाफ 420 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया और इस पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News