भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गांधी परिवार (Gandhi Family) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने हमेशा हमारी भावनाओं को तकलीफ पहुँचाने का काम किया है, भाई दूज पर यदि प्रियंका का राहुल के माथे पर तिलक करते तस्वीर आती तो क्या दिक्कत थी, लेकिन गांधी परिवार कभी हिन्दुओं के किसी त्योहार को मनाते फोटो नहीं डालते लेकिन चुनाव आते ही जनेऊधारी राहुल की तस्वीर आ जाती हैं, दत्तात्रेय गोत्र हो जाता है।
मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता, गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गांधी परिवार (Gandhi Family) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं अभी तक नहीं समझ पाया कि यदि भाई दूज पर राहुल गांधी के माथे पर तिलक करती प्रियंका की तस्वीर आ जाती तो क्या दिक्कत थी। क्या ये जरुरी है कि हमारी भावनाओं को तकलीफ पहुँचाने वाली तस्वीर ही डाली जाये।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : दिवाली बाद सोने में उछाल, चांदी पुरानी कीमत पर, ये है ताजा रेट
नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि हिन्दुओं के त्योहार को देख लीजिये, क्या लक्ष्मी पूजन का चित्र दिखा दिवाली पर ? वैसे दत्तात्रेय हिन्दू हैं, जनेऊधारी हैं, कश्मीरी हैं। ये सिर्फ चुनाव पर ही होते हैं लेकिन हिन्दुओं की भावनाओं का कभी ध्यान नहीं रखा गांधी परिवार ने।
एक अन्य सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह वोट की राजनीति नहीं, बल्कि सेवा से सरोकार रखती है। हमारा नेतृत्व चुनावी फायदे के बारे में सोचता तो उपचुनाव से पहले पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाता, लेकिन हमनें उपचुनाव के बाद जनहित में यह कदम उठाया।
ये भी पढ़ें – SSC Exams: एसएससी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, नया नियम लागू, जानें अपडेट
गांधी परिवार ने कभी देश के तीज-त्यौहार और भारतीय संस्कृति का ध्यान नहीं रखा।
मुझे बड़ी उम्मीद थी कि #BhaiDooj पर प्रियंका जी की राहुलजी को टीका लगाते हुए कोई तस्वीर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राहुल जी केवल चुनाव के समय ही जनेऊधारी हिंदू बनते हैं। pic.twitter.com/yewpAb0TUF
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) November 7, 2021
भाजपा कांग्रेस की तरह वोट की राजनीति नहीं, बल्कि सेवा से सरोकार रखती है।
हमारा नेतृत्व चुनावी फायदे के बारे में सोचता तो उपचुनाव से पहले #PetrolDiesel पर उत्पाद शुल्क घटाता, लेकिन हमनें उपचुनाव के बाद जनहित में यह कदम उठाया। pic.twitter.com/CnTbJ3jlS0
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) November 7, 2021