भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कला प्रेमियों (Music & Art Lover) के लिए खुशखबरी है। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2022 का आयोजन किया जा रहा है।इसके तहत 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है और जीतने वाले को 51 हजार का पुरुस्कार दिया जाएगा।
खुशखबरी: मध्य प्रदेश को करोड़ों की सौगात, इन जिलों को होगा लाभ, किसानों को भी फायदा
उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2022 (Madhya Pradesh State Roopankar Art Award Exhibition-2022) का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी द्वारा मध्य प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के नाम से स्थापित रूपंकर एवं ललित कलाओं के 10 पुरस्कारों के लिए कलाकृतियाँ आमंत्रित की जा रही हैं। प्रत्येक पुरस्कार की राशि 51 हजार रुपये होगी। कलाकृतियों के साथ प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क 200 रुपये नगद जमा करना होंगे।
Vyapam Recruitment 2022: इन पदों पर निकली है भर्ती, 30 जनवरी लास्ट डेट, जानिए आयु-पात्रता
इस प्रदर्शनी में 3 कलाकृतियाँ मान्य की जाएँगी तथा 25 से 55 वर्ष तक के आयु के कलाकार भाग ले सकेंगे। कलाकारों की मौलिक कलाकृतियाँ जो जनवरी 2020 के बाद सृजित हो मान्य की जाएगी। कलाकृतियाँ उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी रवीन्द्रनाथ ठाकुर मार्ग, बाणगंगा चौराहा, भोपाल एवं ललित कला अकादमी, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में 31 जनवरी, 2022 को शाम 5 बजे तक जमा होंगी। इसके पश्चात प्राप्त होने वाली कलाकृतियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी।
अकादमी के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/kalamitrabpl/ एवं अन्य माध्यम से डाउनलोड आवेदन विवरणिका की फोटो प्रतियाँ (ए-4 साइज) भी प्रवेश-पत्र के रूप में स्वीकार की जाएगी।
ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
- प्रत्येक पुरस्कार की राशि 51 हजार रुपये होगी। कलाकृतियों के साथ प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क 200 रुपये नगद जमा करना होंगे।
- प्रदर्शनी में 3 कलाकृतियाँ मान्य की जाएँगी तथा 25 से 55 वर्ष तक के आयु के कलाकार भाग ले सकेंगे।
- कलाकारों की मौलिक कलाकृतियाँ जो जनवरी 2020 के बाद सृजित हो मान्य की जाएगी।
- भोपाल एवं ललित कला अकादमी, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में 31 जनवरी, 2022 को शाम 5 बजे तक जमा होंगी।
- अकादमी के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/kalamitrabpl/ एवं अन्य माध्यम से डाउनलोड आवेदन विवरणिका की फोटो प्रतियाँ (ए-4 साइज) भी प्रवेश-पत्र के रूप में स्वीकार की जाएगी।