भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छात्रों और शिक्षकों (MP School Student And Teacher) के लिए बड़ी खबर है। एक तरफ राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 10 अगस्त तक आवेदन एवं नामांकन आमंत्रित किए गए है।शिक्षक मध्यप्रदेश एजुकेशन पोर्टल पर जाकर सारी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते है। वही वही कक्षा 10वीं और 12वीं में उर्दू विषय में 90% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा, इसके लिए छात्र 25 अगस्त से पहले उर्दू अकादमी के कार्यालय में आवेदन करें ।
दरअसल, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के लिए शालेय शिक्षकों से 10 अगस्त तक आवेदन और नामांकन संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आमंत्रित किए गए हैं। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, चयन के मापदण्ड, समय-सारणी और अन्य निर्देश मध्यप्रदेश एजुकेशन पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
10वीं-12वीं छात्रों को भी मिलेगा पुरस्कार
संस्कृति विभाग की उर्दू अकादमी ने प्रदेश में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल (10th 12th MP Board) या उर्दू अकादमी द्वारा संचालित उर्दू कक्षा के सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। प्रथम पुरस्कार 2000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये और अन्य सभी छात्र-छात्राओं को तृतीय पुरस्कार के रूप में 1000 रूपये दिए जायेंगे।
इसके साथ ही प्रमाण-पत्र भी दिए जायेंगे। पात्र छात्र-छात्रायें अपनी सत्यापित अंक सूची, बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति, मोबाईल नं० एवं पूरा पता 25 अगस्त, 2022 तक मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग के कार्यालय, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड, भोपाल को भेज सकते हैं। अन्य जानकारी अकादमी के फोन नं० 0755-2551691 अथवा 8982989570 से प्राप्त की जा सकती है।
संशोधित खेलकूद वार्षिक कैलेंडर भी जारी
एमपी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की पहल पर संशोधित खेलकूद वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसमें योग, मलखम्ब, तलवारबाजी व पिट्ठू खेल-कूद , नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, मिनी गोल्फ और हेण्डबॉल को भी कैलेंडर में शामिल किया गया है।इसके बाद खेलों की गतिविधियां 39 से बढ़कर 47 हो गई है। इससे परंपरागत खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
परंपरागत खेलों को मिलेगा बढ़ावा
➡️स्कूल शिक्षा मंत्री श्री @Indersinghsjp की पहल पर संशोधित खेलकूद वार्षिक कैलेंडर जारी🤺🧘♀️🎯
➡️योग, मलखम्ब, तलवारबाजी व पिट्ठू खेल-कूद कैलेंडर में शामिल
➡️नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, मिनी गोल्फ, हेण्डबॉल को भी किया गया शामिल#SchoolEducationMP pic.twitter.com/V2JO3Tziys
— School Education Department, MP (@schooledump) August 1, 2022