बदमाशों को दी समझाइश तो दिन दहाड़े घर में घुसकर महिला को चाकू मारा

Published on -

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में स्थित शिव नगर में कल दिन दहाड़े दो बदमाशों ने तांडव किया। आरोपी चाकू हाथ में लेकर एक युवक को मारने आए थे। पड़ोस में रहने वाली एक महिला द्वारा समझाइश देने का प्रयास किया। जिससे गुस्साए दोनों लड़के चाकू लेकर पीडि़ता के घर में घुस गए। चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दो वार कर बदमाशों ने कहा की अब कर नेता गीरी, आइंदा हमारे मामले में बोली तो जान से मार देंगे। इसके बाद में बदमाश चाकू लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारदार हथियार से हमला करने, घर में घुसकर मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार ज्योति सोलंकी पति विरेंद्र सोलंकी (35) निवासी शिव नगर करोंद गृहणी हैं। कल दोपहर को करीब चार बजे पड़ोस के मोहल्ले में रहने वाले आरोपी आदिल और उमेश शराब के नशे में धुत होकर शिव नगर पहुंचे थे। वहां बदमाश महिला के पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्ते के भाई के घर के बाहर गदर कर रहे थे। उसे बाहर निकलने को लेकर गाली-ग्लोच करने लगे। उसके गेट पर चाकू मारने लगे। तब ज्योति ने आरोपियों को महिलाओं और बच्चों का हवाला देते हुए गाली देने तथा गदर करने से मना किया। इसके बाद में बदमाश पीडि़ता के घर घुस आए। उसे चाकू मारे और नेतागीरी न करने की हिदायत देकर फरार हो गए। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News