कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन ने जारी किया टोल फ्री नम्बर

भोपाल। चीन में फैले कोरोना वायरस का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने आए है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है और सभी जिलों में इससे निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए है। सरकार ने अब कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिस पर नागरिक वायरस से संबंधित जानकारी और अपनी समस्या साझा कर सकते है।

सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर जिला और संभाग स्तर पर तैयारियां की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से सबको बचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए वायरस की रोकथाम के लिए शासन ने टोल फ्री नम्बर 104 जारी किया गया है। मंत्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सभी प्रदेशवासियों से सावधानी बरते के अनुरोध किया है। कोरोना को लेकर सबको एक साथ आने की जरूरत है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News