राज्यपाल का विश्वविद्यालयों को सहायता करने का निर्देश, एक दिन का वेतन देंगे अधिकारी

भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच अब राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को इस महामारी से लड़ने के लिये सरकार की सहायता करने के निर्देश दिये हैं। इसी के साथ ये भी कहा है कि जहां-जहां भी बाहर से आए छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और हॉस्टल या अन्य स्थानों पर रह रहे हैं, उनकी आर्थिक सहायता के साथ जो भी आवश्यक है वो सभी मदद मुहैया कराई जाए।

बता दें कि राज्यपाल प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी होते हैं और गुरूवार को उन्होने एक वीडियो कॉफ्रेंसिंग में सभी कुलपतियों को इस संकट के समय सरकार और छात्रों की मदद करने के निर्देश दिये थे। उनके निर्देश मिलने के बाद बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सहित सभी सरकारी कॉलेजों के कुलपति, रजिस्ट्रार, प्रोफेसर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी सामने आए हैं और उन्होने अपना एक दिन का वेतन दान करने का फैसला किया है। इसी के साथ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जो छात्र अपने घरों से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिये निशुल्क भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News