गर्मी आने तक चलेगा हनुवंतिया जल महोत्सव ,पहले 15 फरवरी को खत्म होना था महोत्सव

भोपाल।

खंडवा जिले केपर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू पर चौथा जल महोत्सव को एख फिर बढ़ाई गई है। पहले यह महोत्सव तीन जनवरी से शुरु होकर तीन फरवरी तक को ख्तम होना था। लेकिन मौसम में बदलाव के कारण इस महोत्सव के खत्म होने की तारीख पंद्रह फरवरी तक बढ़ाई गई। लेकिन अब यह तब तक चलेगा, जब तक मौसम साथ देगा। गर्मी आने के बाद ही ही इसका समापन होगा। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तीन जनवरी को हनुवंतिया में चौथे जल महोत्सव का शुभारंभ किया था। सरकार ने पूरे प्रयास किए थे कि इस बार का आयोजन पिछले तीन आयोजनों से हटकर हो।

लोगो में नहीं दिखी दिलचस्पी

इस बार के जल महोत्सव में लोगों की दिलचस्पी नही दिख रही है। इस बार करीब डेढ़ लाख पर्यटक ही हनुवंतिया पहुंचे हैं, जबकि दो साल पहले तीसरे आयोजन में करीब ढाई लाख पर्यटक पहुंचे थे। इस बार आयोजन को लेकर पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं हुआ।यदि यह आयोजन दिसंबर में शुरू होता तो लोगो को ज्यादा दिलचस्पी होती। इस का कारण यह भी है कि इसके पैकेज महंगे है, जिसमें पहला 12 हजार और दूसरा साढे 8 हजार का है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News