उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की अतिथि विद्वानों के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के अतिथि विद्वानों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों के पदों को भरा जा रहा है और इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम, टाइम टेबल, कैलेंडर जारी कर दिया है। अलग अलग विषयों के लिए उम्मीदवार 2 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें उन्हें 20 मार्च तक आवेदन करना होगा। भर्ती प्रकिया 11 अप्रैल 2022 तक चलेगी। खास बात यह है कि पहले से जो आवेदक अतिथि विद्वान का रजिस्ट्रेशन करा चुके है उन्हें फिर से नया रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ पुराने रजिस्ट्रेशन को अपडेट करना होगा।

यह भी पढ़ें… Datia News : बड़ी ही सूझबूझ से दिया चोरी को अंजाम, पूरी वारदात हुई कैमरे में कैद

विभागीय ऑनलाइन मॉड्यूल के द्वारा पहले से पंजीकृत आवेदक प्रोफाइल कैलेंडर अनुसार एडिट कर सकेंगे। इस के लिए आवेदकों को उनके पूर्व से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। इसके माध्यम से लॉगिन कर प्रोफाइल एडिट किया जा सकेगा। कॉलेज स्तर से प्रोफाइल अपडेट और सत्यापन कराने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित आवेदक की होगी। पहले से रजिस्टर्ड अतिथि विद्वानों की प्रोफाइल एडिट 2 मार्च 2022 से 20 मार्च 2022 तक कर सकते हैं। नए उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की तारीख 2 मार्च 2022 से 20 मार्च 2022 तक है। इस संबंध में उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश की आयुक्त सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने आदेश जारी कर दिए। अलॉटमेंट के बाद अतिथि विद्वानों द्वारा कॉलेज में जॉइन करने की तारीख 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक रहेगी। कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा जॉइन किए गए गेस्ट फैकल्टी की ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक होगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur