कोरोना काल में मानसिक अवसाद से कैसे निपटें, डॉ. राहुल शर्मा ने लाइव बताया, देखिये वीडियो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मानसिक अवसाद के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। लॉकडाउन और फैलते संक्रमण के बीच घर में रहने के बाद आज के लोग एक मानसिक अवसाद की गति में चले गए हैं। एक तरफ जहां उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोग एक दूसरे से कटते भी जा रहे हैं। कोरोना काल और मानसिक अवसाद के इसी विषय पर एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के फेसबुक पेज पर रविवार को एक सार्थक चर्चा हुई| जिसमे क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ राहुल शर्मा ने मानसिक तनाव, डर, बेचैनी, अवसाद, चिड़चिड़ापन आदि मनोविकार से संबंधित समस्या को लेकर अहम् जानकारी दी| डॉ शर्मा के साथ एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से रविंद्र सिंह राजपूत जुड़े रहे| डॉ शर्मा ने लाइव रहते हुए लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए|

बता दें कि भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट रहे डॉ. राहुल शर्मा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सीहोर के अलावा हफ्ते में कुछ दिन हमीदिया अस्पताल में भी सेवा देते थे।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News