भोपाल। भोपाल की पहली लेडी कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव का सुरीला अंदाज देखने को मिला। 1992 बैच की आईएएस अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव अपनी तेजतर्रार कार्यशैली और नवाचारों के लिए एक जाना पहचाना नाम है। शुक्रवार रात को अरेरा क्लब में उन्होंने अपने जुदा अंदाज से सबको हैरान कर दिया। कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने गिटार और माउथ आर्गन के माध्यम से धुनों की बहार छेड़ी। जिसे सुन वहां मौजूद अन्य अफसरों ने जमकर लुत्फ उठाया और कार्यक्रम में तालियां गूंज उठी । उन्होंने अंग्रेजी का एक गाना भी गाया। प्रदेश के प्रशासनिक अफसर मौज-मस्ती और हंसी-मजाक के मूड में नजर आए। तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट के शुभारंभ मौके के दौरान शुक्रवार को अरेरा क्लब में आयोजित कल्चरल प्रोग्राम में हर शख्स पुरानी यादों के साथ साथ झूमता और गाता दिखाई दिया। मीट के मौके पर बड़ी संख्या में ऑफिसर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम में ऑफिसर्स ने डांस, डायलॉग और सिंगिंग एक्टिविटी में अपना टैलेंट दिखाया।
गिटार का करती हैं उपयोग
ऑफिशियल वर्क के बीच खुद को बैलेंस रखना भी बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने बताया कि वह गिटार और माउथ ऑर्गन का उपयोग करती हैं। ये दोनों इंस्टूमेंट्स मुझे अपना रुटीन बैलेंस रखने में हेल्प करते हैं। वर्क लाइफ को बैलेंस करने के लिए मैं बहुत ज्यादा अवेयर हूं। जब भी खाली समय होता है उस समय माउथ आर्गन बजाना मेरा शौक है। इतना ही नहीं गाना भी गा लेती हूं और इन दिनों में क्लासिकल सिंगिंग सीख रही हूं। खाली समय में बड़ी बेटी ऐश्वर्या द्वारा गिफ्ट किए गए (चार स्ट्रिंग का छोटा गिटार) को बजाना भी कल्पना श्रीवास्तव के शौक में शामिल है।