भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर आईएएस नियाज खान ने “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उन्हे जवाब दिया है। नियाज खान ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि विवेक अग्निहोत्री प्रधानमंत्री से सिफारिश कर उनकी पोस्टिंग जम्मू एंड कश्मीर में करा दें। ताकि पंडितों के वेलफेयर में काम कर सकूं। नियाज खान ने विवेक अग्निहोत्री के बुक की रॉयल्टी की बात पर जवाब देते हुए कहा कि यह मेरे प्रकाशक का मामला है। उनसे बात करूंगा। यदि मेरी किताब बेस्ट सेलर बनती है तो उसकी पूरी रॉयल्टी कश्मीरियों के वेलफेयर में दे दूंगा।
यह भी पढ़ें… IAS नियाज़ खान के ट्वीट से सरकार की तनी भृकुटी, विवेक अग्निहोत्री ने मांगा मिलने का समय
गौरतलब है कि इससे पहले आईएएस नियाज खान ने ट्वीट किया था कि मुसलमानों को कीड़ा ना समझा जाए, जिसके बाद विधायक रामेश्वर शर्मा सहित मंत्री विश्वास सारंग ने नियाज़ खान के खिलाफ ट्वीटर पर ही मोर्चा खोल दिया था, वही इसके बाद खुद विवेक अग्निहोत्री ने नियाज़ खान को ट्वीट कर जवाब दिया था कि मैं 25 मार्च को भोपाल आ रहा हूँ, आपंसे मुलाकात करना चाहता हूँ, उनसे मुलाकात करेंगे और चर्चा करेंगे। विवेक ने उनसे अपॉइंटमेंट भी मांगा। इस पर नियाज खान ने प्रतिक्रिया दी कि उन्होंने ट्वीट कर मुझसे मिलने का समय मांगा है। यदि वे मुझसे मिलते हैं तो उनसे चर्चा करूंगा। कश्मीरी पंडितों का दर्द बहुत गहरा है। उन्होंने कहा कि मैं विवेक अग्निहोत्री से निवेदन करूंगा कि वे प्रधानमंत्री से कहकर मेरी पोस्टिंग जम्मू एंड कश्मीर में करा दें। ताकि कश्मीरी पंडितों के जम्मू में बसाने के लिए काम कर सकूं। उनके बच्चों की एजुकेशन के लिए काम कर सकूं।