भोपाल। कमलनाथ सरकार की प्रशासनिक सर्जरी का दौर लगातार जारी है। इस क्रम में मंगलवार देर रात दो अलग- अलग आदेशों मेंभारतीय प्रशासनिक सेवा के 31 अफसरों के तबादले कर दिये हैं। इनमें अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। एक दशक से भी अधिक समय तक नर्मदा घाटी विकास विभाग में जमे रजनीश वैश को हटा दिया गया है। उन्हें सुपर लूप लाईन समझे जाने वाले आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान में संचालक पदस्थ किया गया है। वहीं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कद्दावर अफसरों में शुमार रहे इकबाल सिंह बैंस की मंत्रालय से विदाई हो गई है, उन्हें अब अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल पदस्थ कर दिया गया है। इधर पीसी मीना जो अब तक कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभल रहे थे, उन्हें अब अध्यक्ष व्यापम बना दिया गया है। इस आदेश में भोपाल के मौजूदा कमिश्नर और भजपा सरकार के करीबी समझे जाने वाले कविन्द्र कियावत को हटा दिया गया है। वहीं पहली बार भोपाल संभाग में महिला आईएएस श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव को संभागायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह आशुतोष भार्गव को रीवा और राजेश बहुगुणा को जबलपुर संभाग का कमिश्नर पदस्थ किया गया है। छह माह बाद रिटायर हो रहे छतरपुर कलेक्टर रमेश भंडारी को वापस राजधानी बुला लिया गया है। उनके स्थान पर मोहित बुंदश को छतरपुर जिले की कलेक्टरी दी गई है। प्रशासनिक फेरबदल में मौजूदा जबलुपर संभाग कमिश्नर आशुतोष अवस्थी भी प्रभावित हुए हैं। अफसरों की सूची इस प्रकार है।
अधिकारी – वर्तमान पदस्थापना – नई पदस्थापना
रजनीश वैश – उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, पदेन एसीएस नर्मदा घाटी विकास विभाग – संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल
इकबाल सिंह बैंस – ओएसडभ् सह आयुक्त व पदेन एसीएस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल
श्रीमती गौरी सिंह – एसीएस – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गैस राहत विभाग – ओएसडी सह आयुक्त व पदेन एसीएस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
अजीत केसरी – पीएस संसदीय कार्य, अजाक विभाग – पीएस सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग
पंकज अग्रवाल – पीएस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, आयुक्त उद्योग स एमडी लघु उद्योग निगम – पीएस – नर्मदा घाटी विकास विभाग
केसी गुप्ता – पीएस सहकारिता विभाग –