BHOPAL RAIL NEWS : मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते जीआरपी और आरपीएफ स्टेशन पर खासी मुस्तैद है, भोपाल स्टेशन पर रेल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार उसके पास से गाँजा बरामद किया है। दरअसल रेलवे सुरक्षा बल अपराध खुफिया शाखा भोपाल को मुखबिर से सूचना मिली कि भोपाल स्टेशन के आउटर (बीना छोर) से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति कोई मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना पर आरपीएफ एंव जीआरपी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को धारीदार काले रंग के थैले में कुछ वजनी सामान ले जाते हुए पकड़ा। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश अहिरवार पिता हरिराम अहिरवार, उम्र 27 साल, निवासी-न्यू कैची छोला, थाना छौला मंदिर, जिला भोपाल बताया एवं व्यक्ति के पास मिले थैले को चेक करने पर उसमें 6 पैकेट (ट्रांसपेरेंट पन्नी में) खाकी रंग की टेप से लिपटा हुआ कुछ सामान मिला, जिसे चेक करने पर उसमें गांजा पाया।
मामला दर्ज
इस संबंध में जीआरपी द्वारा मौके पर आवश्यक कार्रवाई की गई एवं गांजे का वजन नापतोल करने पर कुल 20 किलो 800 ग्राम कीमत रुपये 2,00,000/-(दो लाख ) का गांजा होना पाया गया। आरोपी को आरपीएफ एंव जीआरपी की संयुक्त टीम जीआरपी थाना लेकर पहुंची एवं जीआरपी द्वारा मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।