भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भले ही आजकल बाजार में महँगाई को लेकर नींबू चर्चा का विषय बना हुआ है और नींबू से जुड़े पेय पदार्थ के भाव भी आसमान छू रहे हैं, ऐसे दौर में अब नींबू एक नई इबारत लिखता जा रहा है, जी हां, नींबू अब सब्जियों और फलों के साथ साथ पेय पदार्थों में ही उपयोग नही किया जा रहा है, महँगाई के इस बदलते दौर में नींबू ने अपनी एक नई पहचान बना ली है, और अब नींबू केवल खाने या पीने के पदार्थों के साथ साथ बेचे जाने के लिए ही नही जाना जाता, नींबू अब महँगे तोहफे के लिए भी जाना जाने लगा है।
यह भी पढ़ें….. छतरपुर- बरातियों से भरी बस पलटी, दो की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
नींबू के बदलते रूप का उदाहरण देखने को मिला मप्र कांग्रेस कार्यालय में जहां मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता को तोहफे के रूप में एक किलो नींबू भेंट किये गए। अवसर था भूपेंद्र गुप्ता के जन्मदिन का, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महँगाई की चरम सीमा पर पहुँचे नींबू जन्मदिन के तोहफे के रूप में किए गए, इससे एक कदम आगे बढ़कर भूपेंद्र गुप्ता ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले व्यक्तियों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर नींबू ही भेंट कर दिए।