भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लॉकडाउन (Lockdown 2021) के बीच राहत भरी खबर (Indian Railway 2021) है।एक तरफ जहां ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है वही दूसरी तरफ पश्चिम रेलवे ने बिहार और यूपी से आने-जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर दी है। इसके वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने ट्वीट कर बिहार, यूपी, गुजरात, पश्चिम बंगाल (West Bengal 2021) के लिए कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने की सूचना दी है।
1 जून से बंद हो जाएंगी Google की यह मुफ्त सर्विस, देना होगा इतना चार्ज
वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया है कि बिहार-यूपी(UttarPradesh -Bihar) समेत कई राज्यों के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें शुरु करने का फैसला किया है। इसकी वजह ये है कि मुंबई से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों (migrant workers) पलायन हो रहा है। इसे देखते ही रेलवे ने बिहार, यूपी से आने-जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों (Special Train) की शुरुआत की है। इसके अलावा कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं।
इसके अलावा उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 9 मई से अगले आदेश तक 28 जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है।इसमें यूपी और उत्तराखंड जाने वाली ट्रेन भी शामिल हैं।
ये है 40 ट्रेनों के नाम
- मुंबई सेंट्रल से मंडुआडीह (अप-डाउन)।
- मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर (अप-डाउन)।
- मुंबई सेंट्रल से भागलपुर (अप-डाउन)।
- बांद्रा टर्मिनस से बरौनी जंक्सन (अप-डाउन)।
- बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर (अप-डाउन)।
- बांद्रा टर्मिनस से मऊ (अप-डाउन)।
- बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर (अप-डाउन)।
- बांद्रा टर्मिनस से दानापुर (अप-डाउन)।
- उधना से दानापुर (अप-डाउन)।
- छपरा से उधना (अप-डाउन)।
- सूरत से सुबेदारगंज।
- वडोदरा से दानापुर (अप-डाउन)।
- सुबेदारगंज से बडोदरा
- अहमदाबाद से कोलकाता (अप-डाउन)
- समस्तीपुर से अहमदाबाद (अप-डाउन)
- अहमदाबाद से दानापुर (अप-डाउन)
- राजकोट से समस्तीपुर (अप-डाउन) ।
9 मई से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 09013/ 09014 बांद्रा-भुसावल स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 09415 श्री मातावैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन
10 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 09220 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 09424 गांधीनगर- तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहने वाली ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
- ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन नंबर 09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद स्पेशल
यूपी और उत्तराखंड ट्रेनें हुई रद-
- 02001- हबीबगंज दिल्ली शताब्दी (वाया झांसी-आगरा-मथुरा)
- 02002- दिल्ली हबीबगंज शताब्दी (वाया मथुरा-आगरा-झांसी)
- 02017- दिल्ली- देहरादून शताब्दी (वाया गाजियाबाद-मेरठ-मुजफ्फरनगर-सहारनपुर-रुड़की-हरिद्वार)
- 02018- देहरादून-दिल्ली शताब्दी (वाया हरिद्वार-रूड़की-सराहनपुर-मुजफ्फरनगर-मेरठ-गाजियाबाद)
- 02039- काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी (वाया हलद्वानी- लालकुआं- रुद्रपुर- रामपुर- मुरादाबाद- गाजियाबाद)
- 02040- दिल्ली- काठगोदाम शताब्दी (वाया गाजियाबाद-मुरादाबाद- रामपुर- रुद्रपुर- लालकुआं- हलद्वानी)
- 02055- दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी (वाया गाजियाबाद-मेरठ- मुजफ्फरनगर-देवबंद-टपरी- रूड़की-हरिद्वार)
- 02056- देहरादून- दिल्ली जनशताब्दी (वाया हरिद्वार-रूड़की-टपरी-देवबंद-मुजफ्फरनगर- मेरठ-गाजियाबाद)
- 02401- कोटा- देहरादून स्पेशल (वाया मथुरा-गाजियाबाद-मेरठ-मुजफ्फरनगर- रूड़की)
- 02402- देहरादून-कोटा स्पेशल (वाया रूड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-गाजियाबाद- मथुरा)
- 02433- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- निजामुद्दीन राजधानी (वाया झांसी-आगरा)
- 02434- निजामुद्दीन-एमजीआर चेन्ने सेंट्रल (वाया आगरा-झांसी)
- 02441- बिलासपुर-दिल्ली स्पेशल (वाया झांसी)
- 02442- दिल्ली- बिलासपुर स्पेशल (वाया झांसी)
- 04041- पुरानी दिल्ली- देहरादून फेस्टिवल स्पेशल (वाया गाजियाबाद-पिलखुआ-हापुड़-गजरौला-बिजनौर-नजीबाबाद-लक्सर-हरिद्वार-रायवाला-दोइवाला)
- 04042- देहरादून-पुरानी दिल्ली स्पेशल (वाया दोइवाला-रायवाला-हरिद्वार-लक्सर-नजीबाबाद-बिजनौर-गजरौला-हापुड़-पिलखुआ-गाजियाबाद)
- 04047- सिद्धाबली स्पेशल (कोटद्वार- नजीबाबाद-बिजनौर-हलद्वार-गजरौला-हापुड़-गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली)
- 04048- सिद्धाबली स्पेशल (पुरानी दिल्ली- गाजियाबाद-हापुड़-गजरौला-हलद्वार-बिजनौर-नजीबाबाद-कोटद्वार)
- 04605- योगएन ऋषिकेश- जम्मू तवी स्पेशल (हरिद्वार- सहारनपुर)
- 04606- जम्मू तवी योगएन ऋषिकेश स्पेशल (सहारनपुर- हरिद्वार)
- 04609- हेमकुंट स्पेशल (वाया ऋषिकेश-हरिद्वार-रूड़की-सहारनपुर)
- 04610- हेमकुंट स्पेशल (वाया सहारनपुर-रूड़की-हरिद्वार-ऋषिकेश)
For the convenience of passengers, trips of 20 Special Trains are being extended.
Booking of extended trips will open 10th, 11th & 12th May, 2021 at nominated PRS counters and on IRCTC website. pic.twitter.com/TaUBwjrAvB
— Western Railway (@WesternRly) May 9, 2021