भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। (Indian Railways 2021)यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. मानसून और नदियों के बढ़ते जलस्तर के साथ नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways 2021) ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई ट्रेनों का रुट बदल दिया है।पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 10 ट्रेन कैंसिल की हैं और 15 ट्रेनों के रूट या स्टेशन में बदलाव किया गया है।
MP Board: 10वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए 1 और मौका, ऐसे कर सकते है आवेदन
15 जुलाई, 2021 को 10 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और 5 ट्रेनों का रूट बदला गया है। 10 अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।इसके अलावा पश्चिम रेलवे (Indian Railways 2021) ने इंदौर से गुजरात को जोड़ने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें 20 जुलाई से इंदौर वेरावल और 21 जुलाई से इंदौर गांधी नगर एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा ((Indian Railways) गाड़ी संख्या 09304 इंदौर वेरावल स्पेशल एक्सप्रेस 20 जुलाई से इंदौर से प्रति मंगलवार को रात 22.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास, उज्जैन एवं रतलाम होते हुए बुधवार शाम 16.25 बजे वेरावल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09303 वेरावल इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 21 जुलाई से वेरावल से बुधवार रात 22.20 बजे चलकर गुरूवार को शाम 17.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
MP Weather Update: मप्र में 3-4 दिन में फिर बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में बारिश के आसार
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
1. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन।
2. 15 जुलाई 2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलने वाली 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन।
3. 15 जुलाई 2021 को सहरसा से चलने वाली 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन।
4. 15 जुलाई 2021 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलने वाली 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल ट्रेन।
5. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन।
6. 15 जुलाई 2021 को भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन।
7. 15 जुलाई 2021 को मनिहारी से चलने वाली 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन।
8. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन।
9. 15 जुलाई 2021 को समस्तीपुर से चलने वाली 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन।
10. 15 जुलाई 2021 को दरभंगा से चलने वाली 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन।
11.16 जुलाई को रद्द ट्रेनें
– छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन (01221)
– हरिद्वार जंक्शन-लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन (02172)
– छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-फिरोजपुर कैंट जंक्शन पंजाब मेल स्पेशल ट्रेन (02137)
– छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)-अमृतसर जंक्शन स्पेशल ट्रेन (01057)
12.17 जुलाई को रद्द ट्रेन
– हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) राजधानी स्पेशल ट्रेन (01222)
13. 18 जुलाई को रद्द ट्रेन
– फिरोजपुर कैंट जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) पंजाब मेल स्पेशल (02138)
14. 19 जुलाई को रद्द ट्रेन
– अमृतसर जंक्शन- छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) स्पेशल (01058)
इन ट्रेनों का रूट/ छोटा हुआ
1. 15 जुलाई 2021 को दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अब दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज से होकर जाएगी।
2. 15 जुलाई 2021 को रक्सौल से चलने वाली 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अब सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से होकर जाएगी।
3. 15 जुलाई 2021 को रक्सौल से चलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अब सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से होकर जाएगी।
4. 15 जुलाई 2021 को दरभंगा से चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अब दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बदले दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज से होकर जाएगी।
6. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से शुरू होगी।
7. 16 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से शुरू होगी।
8. 15 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से शुरू होगी।
9. 16 जुलाई 2021 को जयनगर से चलने वाली 04652 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से शुरू होगी।
10. 16 जुलाई 2021 को दरभंगा से चलने वाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले बरौनी से शुरू होगी।