भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण कृपया ध्यान दें…1 जनवरी 2022 से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) 1 जनवरी 2021 से 20 जनरल डिब्बों (General Bogie) पर अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) के जरिए यात्रा करने का मौका दे रहा है यानि नए साल 2022 में आप अब अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे। यात्री नए साल पर लखनऊ इंटरसिटी और कृषक एक्सप्रेस समेत 10 जोड़ी ट्रेनों में जनरल टिकट (General Ticket) के जरिए सफर कर सकेंगे।इसके अलावा रेलवे ने दो ट्रेनों में सेकंड और थर्ड क्लास एसी डिब्बों में स्थाई बढ़ोतरी का ऐलान किया है और 5 अन्य ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी।
MP Corona: आज फिर 30 नए पॉजिटिव, 26 दिन में 500 से ज्यादा केस, इन जिलों में स्थिति गंभीर
वही जबलपुर रेल मंडल (IRCTC) से होकर गुजरने वाली रानी कमला पति स्टेशन से अगरतला के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल यात्री गाड़ी नंबर 01665 एवं 01666 आगामी 6 जनवरी एवं 9 जनवरी 2022 को रद्द रहेगी। इसी तरह इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज छौकी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11117 भी आगामी 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कटनी तक चलेगी। वापसी में भी यह पैसेंजर गाड़ी नंबर 11118 प्रयागराज छौकी से चलकर सतना होकर इटारसी की जगह कटनी स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी।
ट्रेन नंबर के अलवा रूट और बोगी (कोच) की जानकारी-
1. ट्रेन नंबर 12531 –
रूट – गोरखपुर-लखनऊ –
कोच – D12- D15 और DL1
2. ट्रेन संख्या- 12532
रूट – लखनऊ-गोरखपुर
कोच – D12-D15 एवं DL1
3. ट्रेन संख्या- 15007
रूट – वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच – डी8-डी9
4. ट्रेन संख्या- 15008
रूट – लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच – D8-D9
5. ट्रेन संख्या- 15009
रूट – गोरखपुर-मैलानी
कोच – D6-D7 DL1 एवं DA2
6. ट्रेन संख्या- 15010
रूट – मैलानी-गोरखपुर
कोच – D6-D7 DL1 एवं DL 2
7. ट्रेन संख्या- 15043
रूट- लखनऊ-काठगोदाम
कोच – D5-D6 DL1 एवं DL2
8. ट्रेन संख्या- 15044
रूट – काठगोदाम-लखनऊ
कोच – D5-D6 DL1 एवं DL 2
9. ट्रेन संख्या-15053
रूट – छपरा-लखनऊ
कोच – D7-D8
10. ट्रेन संख्या- 15054
रूट – लखनऊ-छपरा
कोच – D7-D8
11. ट्रेन संख्या- 15069
रूट – गोरखपुर-ऐशबाग
कोच – डी12-डी14 एवं डीएल1
12. ट्रेन संख्या-15070
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: D12-D14 एवं DL1
13. ट्रेन संख्या- 15084
रूट – फर्रूखाबाद-छपरा
कोच – D7-D8
14. ट्रेन संख्या-15083
रूट – छपरा-फर्रूखाबाद
कोच – D7-D8
15. ट्रेन संख्या- 15103
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: डी14-डी15
16. ट्रेन संख्या- 15104
रूट – बनारस-गोरखपुर
कोच – D14-D15
17. ट्रेन संख्या- 15105
रूट – छपरा-नौतनवा
कोच – D12-D13
18. ट्रेन संख्या- 15106
रूट – नौतनवा-छपरा
कोच – D12-D13
19. ट्रेन संख्या- 15113
रूट – गोमती नगर-छपरा कचेरी
कोच – D8-D9
20. ट्रेन संख्या- 15114
रूट – छपरा कचेरी-गोमती नगर
कोच – D8-D9
MP की इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच
1. गाड़ी संख्या 19329/19330, इंदौर-उदयपुर सिटी-इंदौर ट्रेन के सेकंड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया जा रहा है। ट्रेन में डिब्बों की संख्या में ये बदलाव इंदौर से 27 दिसंबर से और उदयपुर सिटी से 28 दिसंबर से होगा।
2. गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर ट्रेन के सेकंड एसी का एक डिब्बा और थर्ड एसी का एक डिब्बा बढ़ाया जा रहा है। ट्रेन में डिब्बों की संख्या में ये बदलाव इंदौर से 1 जनवरी से और बीकानेर से 2 जनवरी से होगा।
3. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल ट्रेन में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान और 2 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 28 दिसंबर को और बान्द्रा टर्मिनस से 29 दिसंबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
5. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 29 दिसंबर को और कोयम्बटूर से 1 जनवरी को 1 थर्ड एसी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 27 दिसंबर को और दादर से 28 दिसंबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।