भोपाल। मध्य प्रदेश में तबादलोंं का दौर जारी है। शुक्रवार को गृह विभाग ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इनमे आशुतोष राय को होशंगाबाद IG, योगेश चौधरी IG प्लानिंग, अवधेश गोस्वामी SP इंदौर पश्चिम, सूरज वर्मा को पुलिस अधीक्षक, (मुख्यालय) इंदौर बनाया गया है।
![IPS-officers-transfer-in-mp](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/023120191908_0_ips.jpg)