आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गृह विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण

IPS purushottam-sharma

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| पत्नी से मारपीट मामले में मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा (Purshottam Sharma) की मुश्किलें बढ़ गई हैं| वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है| वहीं राज्य सरकार ने वायरल वीडियो का पर संज्ञान लेते हुए पुरुषोत्तम शर्मा को नोटिस भी जारी किया है। उनसे घरेलू हिंसा और अनैतिक आचरण पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। गृह विभाग द्वारा पत्र जारी कर उनसे कहा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए| अगर मंगलवार शाम 5.30 तक उन्होंने अपना जवाब नहीं पेश किया तो अधिकारी के खिलाफ एकतरफा करवाई की जा सकती है|

वरिष्ठ आईपीएस शर्मा (IPS Purushottam Sharma) पर पत्नी को पीटने का आरोप है| पत्नी को पीटते हुए पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था| यह वीडियो उन्ही के बेटे ने बनाया ओर गृहमंत्री और DGP को वीडियो भेजकर शिकायत की थी| वायरल हुए एक वीडियो में आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं, वहीं एक अन्य वीडियो सामने आया है जिसमे आइपीएस अधिकारी एक महिला के घर में बैठे हैं और उनकी पत्नी वहां पहुंच जाती है। इसके बाद अधिकारी वहां से चले जाते हैं| घटना के बाद आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया गया है। उनका लोक अभियोजन संचालनालय से डीजी गृह विभाग मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News