भोपाल| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दो दिन पहले जनता को साधने की हर कोशिश पार्टियां कर रही है| मैदान में जहां नेता सरकार की योजनाओं को गिना रहे तो वहीं अखबार में फुल पेज विज्ञापन के जरिये भाजपा समृद्ध मध्य प्रदेश का प्लान बता रही है| लेकिन यह विज्ञापन विवादों में हैं|
ऐसा इसलिए क्यूंकि आज सभी अख़बारों में फ्रंट पेज पर छपे इस विज्ञापन में एक ऐसी फोटो का उपयोग किया गया है, जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निजी फार्म का है| जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं| सवाल यह भी है कि क्या बीजेपी अपने विज्ञापन से शिवराज के फार्म हाउस का प्रचार कर रही है| हाल ही में कांग्रेस ने उनके भव्य फ़ार्म हाउस का वीडियो जारी कर सवाल दागे थे| चुनावी समय में शिवराज के फार्म हाउस का मामला जोरो पर चर्चा में है| इस बीच भाजपा ने भी शिवराज के फार्म हाउस का प्रचार कर मामला गरमा दिया है|
विज्ञापन में इस्तेमाल की गई फोटो मई 2017 की है| जब शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना के साथ विदिशा स्तिथ फार्म हाउस में उद्यानिकी फसलों के निरिक्षण के लिए पहुंचे थे| इस दौरान सीएम पुत्र कुणाल भी मौजूद थे।