भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस (Congress) के निशाने पर है| भाजपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट (BJP Star Campaigner List) में सिंधिया का नाम जब 10 वें स्थान पर आया, तो कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया| कांग्रेस अब सिंधिया की भाजपा में अनदेखी पर तंज कस रही है| पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सिंधिया पर इशारों इशारों में निशाना साधा है|
दरअसल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर सिंधिया पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा -तुम्हारा मज़ाक़ उड़ाना मेरा मक़सद ना था, मगर ये जो तुम ख़ुद ही मज़ाक़ बन गए? वसूल पे आँच आए टकराना ज़रूरी है पोस्टर, चुनावी रथ, स्टार प्रचारकों की सूची सब देखा सम्मान के लिए सरकार गिरायी, तो क्या इसलिए कि करोड़ों congress कार्यकर्ताओं की बद्दुआI ली थी आपने अब सजा भी देंग मिस्टर
उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर है, अपने समर्थकों की जीत के लिए सिंधिया एड़ी चोटी का जोर भी लगा रहे हैं, लेकिन अचानक उनकी भाजपा में अनदेखी की चर्चा होने लगी है| इसके पीच दो बड़ी वजह सामने आई है, जिसको लेकर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है| भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में 10 वें स्थान पर नाम आना और भाजपा के चुनाव प्रचार रथ के पोस्टर में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह नहीं मिलने को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है| इस रथ के पोस्टर में सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की फोटो ही लगाई गई है। जबकि सिंधिया की फोटो को इसमें शामिल नहीं किया गया है|
तुम्हारा मज़ाक़ उड़ाना मेरा मक़सद ना था
मगर ये जो तुम ख़ुद ही मज़ाक़ बन गए?वसूल पे आँच आए टकराना ज़रूरी है
पोस्टर
चुनावी रथ
स्टार प्रचारकों की सूची
सब देखा
सम्मान के लिए सरकार गिरायी
तो क्या इसलिए कि करोड़ों congress कार्यकर्ताओं की बद्दुआI ली थी आपने
अब सजा भी देंग mr…— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 15, 2020