कमलनाथ सरकार से नाराज बसपा सुप्रीमो, भाजपा-कांग्रेस को बताया सरकारी आतंक

Published on -

भोपाल।

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कथित गौ हत्या के मामले में तीन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने पर अब कमलनाथ सरकार चौतरफ घिरती हुई नजर आ रही है।दिग्विजय सिंह और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बाद हाल में ट्वीटर पर आई बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अब जमकर हमला बोला है। मायावती ने एमपी की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार की निंदा की है। मायावती ने सरकार को आतंक और अति निंदनिय बताया है।वही उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला है। मायावती के ट्वीट के बाद राजनैतिक गलियाओं हलचल तेज हो गई है वही कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।

दरअसल,  पिछले दिनों खंडवा जिले में गोहत्या के आरोप में तीन लोगों और आगर मालवा में गौवंश की अवैध तस्करी के आरोप में दो लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई थी।जिसके बाद से ही कमलनाथ सरकार पर सवाल उठने लगे थे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय  सिंह ने  रासुका की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि आरोपियों पर गौ हत्या के लिए बने कानून के तहत कार्रवाई की जाना चाहिए थी, रासुका नहीं लगाना चाहिए थी। वही कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखकर एसआईटी से जांच करवाने की मांग की थी और अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने ट्वीटर के माध्यम से गौहत्या मामले में रासुका के तहत कार्रवाई करने पर कमलनाथ सरकार की निंदा की है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि कंग्रेस की MP सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत् बर्बर कार्रवाई की। अब UP बीजेपी सरकार ने AMU विवि के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। दोनों सरकारी आतंक है व अति-निन्दनीय। लोग फैसला करे कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?….। 

मायावती के इस सख्त रवैये के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।हालांकि यह मौका नही है, इसके पहले भी मायावती  विधायक रामबाई को मंत्री ना बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर कर चुकी है और कांग्रेस को समर्थन वापस लेने तक की धमकी भी दे चुकी है। मायावती के इस बयान ने अब गठबंधन को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए है।अगर मायावती का कांग्रेस के प्रति ऐसा ही रवैया रहा तो आने वाले समय में समर्थन को लेकर भी विचार किया जा सकता है।चुंकी मध्यप्रदेश में बसपा ने दो सीटों का समर्थन दिया है।

कमलनाथ सरकार से नाराज बसपा सुप्रीमो, भाजपा-कांग्रेस को बताया सरकारी आतंक


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News