कमलनाथ सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत

भोपाल।
सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार का फोकस किसानों पर है।कर्जमाफी के बाद कमलनाथ किसानों के कई बड़े फैसले ले चुकी है। अब सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। अब अब नक्शे और खसरे की नकल ऑनलाइन मिलेगी।अभी तक लोक सेवा केंद्रों में ये सुविधा मिलती थी। अब ये सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध जाएगी।

दरअसल, अब राज्य सरकार मार्च से नक्शे और खसरे की नकल एमपी ऑनलाइन से उपलब्ध कराएगी। अभी तक यह सुविधा लोक सेवा केंद्रों से ही मिलती है, जो जिला मुख्यालय में हैं। इसके लिए लोगों को कलेक्टोरेट के चक्कर काटना पड़ते थे। इस असुविधा को दूर करने एमपी ऑनलाइन के सेंटर से भी नक्शे व खसरे की सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह क्रियान्वयन मैदान में अगले महीने से शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगले चरण में जमीनों का चालीस साल से ज्यादा का रिकार्ड भी इसी प्रकार आनलाइन देने की तैयारी है।राज्य सरकार दो साल से इस प्रोजेक्ट को लागू करने की तैयारी में थी, लेकिन नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव के पूर्व यह मामला ठप हो गया था। अब कमलनाथ सरकार ने इस व्यवस्था को जनता के हित में लागू कर दिया है। इसके तहत एमपी आनलाइन के प्रत्येक सेंटर पर नक्शे व खसरा-खतौनी और अन्य जमीन संबंधित रिकार्ड की कॉपी मिल जाएगी


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News