कमलनाथ : मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं बेवकूफ नहीं हूं

कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान को लेकर बीजेपी लगातार उन पर पलटवार कर रही है। दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को पीसीसी में अधिवक्ता सम्मेलन में कहा था कि वे हिंदू हैं लेकिन बेवकूफ नहीं हैं। वे इसे राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं। धर्म पर राजनीति करना सबसे बड़ा अपराध है, उनके इस बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा था कि कमलनाथ इच्छाधारी हिन्दू है जो चुनाव के समय सक्रिय हो जाते है, वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ के इस बयान पर कमलनाथ को  हिन्दू होने का प्रमाण देने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें…. MP में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग महाराष्ट्र के बराबर, सिर्फ 90 पैसे का अंतर, जाने आज के रेट 

अब एक बार फिर कमलनाथ ने भाजपा नेताओं को जबाव देते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं बेवकूफ नहीं हूं, ना बेवकूफ किसी को बनाना चाहता हूं। अगर मैंने मंदिर बनाया तो मैंने कभी उसकी पब्लिसिटी नहीं कि यह मेरी भावना है धर्म जो है सब की निजी भावना है। धर्म को लेकर राजनीति करना धर्म पर राजनीति करना सबसे बड़ा अपराध है।आज मतदाताओं में परिवर्तन है, जनता सब जानती है यह नाटक नौटंकी सब समझती है, मुझे पूरा विश्वास है आने वाले विधानसभा के चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता इसका जवाब जरूर देगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur