भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना साधते हुए कहा की आपदा काल में जब हर व्यक्ति जन सेवा में लगा है तब कमलनाथ प्रदेश में आग लगाने की बात कर रहे हैं यह निंदनीय है।
यह भी पढ़ें…सिंगरौली पुलिस ने अंधी हत्या का किया पर्दाफाश, घर के सदस्यों के साथ मिलकर पत्नी ने दिया था घटना को अंजाम
मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि एमरजेंसी की आग कमलनाथ देखी है। 1984 सिख दंगे भी उन्होंने घर जलते देखे है जिसका सुप्रीम कोर्ट में प्रकरण आज भी कमलनाथ पर लंबित है। और अब वो मध्यप्रदेश को जलाना चाहते हैं। इस आपदा में उनका बार-बार यह कहना की आग लगा दूंगा यह बातें उनपर शोभा नहीं देती है। उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना के बीच आज पूरे प्रदेश की जनता कमलनाथ का वह चेहरा देख रही है कि वे किस तरह प्रदेश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि इस आपदा में कमलनाथ को जनता के बीच होना चाहिए था, शोषित पीड़ित व्यक्ति के बीच होना चाहिए था। लेकिन कमलनाथ कब्रिस्तान में मुर्दों की बातचीत सुन रहे है। उम्र के चौथे पड़ाव पर कमलनाथ से यह उम्मीद नहीं थी।
वैश्विक आपदा #Corona के बीच आज पूरे प्रदेश की जनता @OfficeOfKNath जी का वह चेहरा देख रही है कि वे किस तरह प्रदेश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं।
आपदा काल में जब हर व्यक्ति जन सेवा में लगा है,तब कमलनाथ जी प्रदेश में आग लगाने की बात कर रहे हैं,यह निंदनीय है। pic.twitter.com/qKImSve0Iz
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) May 22, 2021