किसानों को लेकर कमलनाथ का शिवराज को पत्र, सरकार से की यह मांग

भोपाल| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने उत्पादक किसानों (Farmers) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) को पत्र लिखा है| उन्होंने एमएसपी (MSP) पर मूंग की फसल को सरकार द्वारा खरीदने और पीडीएस व्यवस्था एवं बाजार में विक्रय कराने की व्यवस्था करने की मांग की है| कमलनाथ ने पत्र में बताया कि पिछले साल उनकी सरकार में समय पर किये गए प्रबंधों की वजह से इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल का उत्पादन 1 लाख हेक्टेयर से बढ़कर लगभग 5 लाख हेक्टेयर भूमि में हो गया है|

मुख्यमंत्री शिवराज को लिखे पत्र में कमलनाथ ने कहा मूंग की फसल लगभग 1 माह बाद आने वाली है, पिछली सरकार के समय मूंग की फसल को एमएसपी पर किसानों से खरीद कर पीडीएस में विक्रय किया गया था| वहीं बची हुई फसल को भी सरकार द्वारा खरीद कर दूसरे राज्यों में विक्रय किया गया था| इस वर्ष में उत्पादन की संभावित अधिक मात्रा को देखते हुए मूंग उत्पादक किसानों के हितों को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाये जाएँ|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News