भोपाल। महात्मा गांधी के जन्म वर्ष के 150 वें साल 30 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम पर मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जाप पंडित विजय शंकर मेहता जी के द्वारा किए जाएंगे। जिसका प्रसारण संस्कार टीवी पर सीधा शाम को 7:00 से 8:30 बजे तक होगा। हमारे मुख्यमंत्री और हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी हनुमान भक्त हैं, इसलिए उन्होंने छिंदवाड़ा में अपने निर्वाचन क्षेत्र में हनुमान जी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा लगाइ है। 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि है। वहीं भोपाल के मिंटो हाल में महात्मा गांधी जी की मूर्ति स्थापित है। इसीलिए मिंटो हाल में 30 जनवरी को सवा करोड़ हनुमान चालीसा का जाप किया जाएगा। तथा पंडित विजय शंकर मेहता के द्वारा हनुमान चालीसा की विवेचना भी की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार राम गमन पथ को भी बनवा रही है। साथ ही श्रीलंका में जहां पर सीता मैया धरती में समाई थी। वहां पर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मंदिर बनाया जा रहा है। साथ ही श्रीलंका सरकार के द्वारा सांची में बौद्ध मंदिर प्रशिक्षण केंद्र भी बनवाया जा रहा है हनुमान चालीसा पाठ में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे।
नई शक्ति के लिए बजरंगी की शरण में नाथ सरकार
Published on -