प्रयागराज महाकुंभ में भोपाल मंडल से लाखों श्रद्धालुओं ने की यात्रा, 05 लाख 54 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किया सफर

इस महापर्व के दौरान भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, संत हिरदाराम नगर, बीना, गुना, विदिशा, साँची, गंजबासोदा, मंडीदीप जैसे प्रमुख स्टेशनों से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। भोपाल मंडल से अब तक लगभग 5,54,800 यात्रियों ने विशेष ट्रेनों से यात्रा की, जिससे उनकी यात्रा को सुविधाजनक और सुगम बनाया जा सका।

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल रेल मंडल से भोपाल महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष प्रयास किए गए, जिसके तहत भोपाल मंडल ने व्यापक स्तर पर ट्रेन संचालन की व्यवस्था की। इस महापर्व के दौरान भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, संत हिरदाराम नगर, बीना, गुना, विदिशा, साँची, गंजबासोदा, मंडीदीप जैसे प्रमुख स्टेशनों से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। भोपाल मंडल से अब तक लगभग 5,54,800 यात्रियों ने विशेष ट्रेनों से यात्रा की, जिससे उनकी यात्रा को सुविधाजनक और सुगम बनाया जा सका।

ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ

महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, भोपाल मंडल ने ग्यारह विशेष ट्रेनें प्रारंभ कीं, जिनके कुल 92 फेरे पूरे किए गए और मंडल से प्रारंभिक ट्रेनों में लगभग 2,67,800 श्रद्धालु प्रयागराज तक आसानी से पहुँच सके। इन ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान की गईं, जिससे उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रही।

MP

विशेष ट्रेनों की संख्या

भोपाल मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनों की संख्या भी काफी अधिक रही। इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर औसतन 40 कुंभ स्पेशल ट्रेनें गुजरीं है जिनमें अब तक लगभग 2,87,000 श्रद्धालुओं ने भोपाल मंडल से सफ़र किया।  इस प्रकार, भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे संत हिरदाराम नगर, बीना, इटारसी, गुना, विदिशा, साँची , गंजबासोदा, मंडीदीप आदि से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रयागराज के लिए यात्रा की।

अतिरिक्त स्टाफ 

भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रबंध किए। रेलवे स्टेशनों पर विशेष सहायता बूथ स्थापित किए गए, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्टेशनों पर वेटिंग हॉल, प्राथमिक चिकित्सा सेवाएँ, स्वच्छता प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया। महाकुंभ के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी स्थापित किए गए, जिससे टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सका। इसके अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए के लिए अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल और शासकीय पुलिस बल की तैनाती की गयी।

विशेष ट्रेनों का सफल संचालन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि महाकुंभ के दौरान भोपाल मंडल से यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों का सफल संचालन किया गया। यात्रियों की सुविधा और माँग को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें भी चलाई गयी। श्रद्धालुओं को रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रा संबंधी जानकारी प्रदान की गई और उन्हें अधिकृत रेलवे स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गई। भोपाल मंडल भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता के अनुरूप महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर कार्यरत है । रेलवे प्रशासन ने यह प्रयास किया कि श्रद्धालुओं को कुंभ मेले की यात्रा के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित रेल परिवहन उपलब्ध हो।

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News