महाकुंभ मेले के लिए निकले श्रद्धालु, मैहर में लगा लंबा जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा

महाकुभ मेले में जा रहे भक्तों की बढ़ी भीड़ से मैहर में जाम की स्थिति बन गई है, जिससे निपटने के लिए उत्तर प्रदेश और प्रयागराज पुलिस लगातार मैहर और सतना पुलिस से को-ऑपरेट कर रही है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Satna News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अभी भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। चाहे ट्रेन के माध्यम से हो या फिर सड़क के माध्यम से लोग भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के कई जिले भी प्रभावित हुए हैं। मैहर में NH 30 पर जाम की स्थिति बन गई। वाहनों की लंबी कतारों के बीच लोगों को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रही।

बता दें कि महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया गया है, जो कि 144 साल बाद लगा है। ऐसे में लोग यहां नहाने पहुंच रहे हैं।

MP

पुलिस ने संभाला मोर्चा

जगह-जगह जाम और स्लो मूविंग ट्रैफिक की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, पुलिस प्रशासन द्वारा मोर्चा संभाला गया है। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए उचित व्यवस्थाएं की गई है। लोग कई-कई दिनों तक जाम में फंसे हुए हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज पुलिस लगातार स्थानीय पुलिस को-ऑपरेट भी कर रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो।

वीकेंड के कारण बढ़ी भीड़

वीकेंड होने के कारण लोग बड़ी संख्या में निजी वाहनों और बेसन से महाकुंभ जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग पॉइंट्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कुंभ में स्नान करने के बाद पर्यटकों की भीड़ मां शारदा देवी मंदिर में भी देखने को मिलेगी। हालांकि, सालों भर यहां पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन कुंभ से लौटते वक्त रास्ते में लोग मां शारदा देवी के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने मिलकर दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विशेष प्रबंध भी किए हैं, ताकि भक्तों को कोई परेशानी ना हो।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News