भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिह ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। इस बार मुद्दा बना है मार्च में इंदौर में होने वाला आईफा अवार्ड जो इंदौर के डेली कॉलेज में होना है। लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट करके कहा है कि वे परीक्षा के समय में डेली कॉलेज में आईफा अवार्ड होने के पक्ष में नहीं हैं। इससे पढ़ाई प्रभावित होती है। हालांकि वह भी चाहते हैं कि इस तरह के आयोजन मध्यप्रदेश में हो।
दरअसल आइफा अवॉर्ड मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अथक प्रयासों से पहली बार मध्यप्रदेश में हो रहा है। इसके आयोजन को लेकर पहले भी भाजपा कांग्रेस के ऊपर निशाना साध चुकी है और कांग्रेस पर यह आरोप लगा चुकी है कि जब प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं तो फिर इस तरह के आयोजन कराने का क्या औचित्य ? यह पहला मौका नहीं है जब लक्ष्मण सिंह ने अपने बयानों से पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी की हो। पहले भी वे सीएए का समर्थन करके, राहुल गांधी के कर्ज माफी की घोषणा पर सवाल खड़े करके और सरकार में चल रही ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर कई बार पार्टी गाइड लाइन से अलग हटके बयान दे चुके हैं। ताजा बयान एक बार फिर पार्टी के लिए मुसीबत बन गया है।