हाथ पर चाकू मारकर कलेक्शन एजेंट को लूटा, बिना नंबर की बाइक से आए थे आरोपी

Published on -

भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में निजी कंपनी के कर्मचारी के साथ में कल शाम को बिना नंबर की बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट करने के बाद में लूट कर ली। आरोपी फरियादी के हाथ में चाकू मारने के बाद उसका एक बैग छीनकर ले गए हैं। जिसमें 25 हजार रूपए की नकदी सहित अन्य सामान रखा था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर लूटने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बदमाशों का फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार फरियादी दिनेश साहू पिता जयराम साहू (&5)निवासी 80 फिट रोड मकान नंबर 21 दर्गाह के पास चांद बढ़ एक निजी मोबाइल कंपनी के लिए मोबाइल में आनलाइन बैलेंस ट्रांसफर करने और उसकी राशि वसूलने का काम करता है। कल शाम सवा सात बजे वह आनंद नगर से कलेक्शन कर अपनी बाइक क्रमांक एमपी 04 एफएम 1068 से घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच बिजली कॉलोनी गेट के पास में काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया। आरोपियों ने गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर फरियादी को रोक लिया। बदमाशों ने बाइक से उतरते ही फरियादी को पहले दो चांटे मारे। इसके बाद में एक आरोपी ने उनका नोटों से भरा बैग छीन लिया। दिनेश ने आरोपियों का विरोध कर उन्हें पकडऩा चाहा तो एक बदमाश ने उनके हाथ पर चाकू मार दिया। इसके बाद में आरोपी जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से भाग निकले। इसके बाद में फरियादी ने मामले की जानकारी डायल 100 पर कॉल कर दी। बाद में अपने दोस्त रविदास पाटिल को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस को प्राथमिक तौर पर मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News