लोककल्याणकारी योजनाओं को बंद करना आमजन के हित में नहीं: गोपाल भार्गव

Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा तीर्थ दर्शन सहित कई योजनाओं की राशि रोकने से आमजन को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा तीर्थ दर्शन जैसी योजनाएं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने इसमें कभी धन की कमी नहीं आने दी। यह सभी योजनाएं आमजन से जुड़ी होने के कारण हितग्राहियों को सीधा लाभ मिलता था। यह सभी योजनाएं आमजन के बीच अत्यधिक लोकप्रिय भी है।

श्री भार्गव ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा राजनैतिक विद्वेश के चलते इन योजनाओं की राशि रोक दी गई है। इन योजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि मुहैया नहीं कराई जा रही है। कांग्रेस सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि बढ़ाने के बावजूद राशि हितग्राहियों को नहीं मिल पा रही है, जिससे हितग्राहियों के पुत्र पुत्रियों के रिश्ते तो कर दिए है परंतु योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News