मध्यप्रदेश “विधानसभा मानसून सत्र” बढ़ाया जा सकता है आगे, 25 जुलाई से शुरू होना है सेशन

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश विधानसभा का 25 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र आगे बढ़ाया जा सकता है, दरअसल मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के चलते इस सत्र को आगे बढ़ाने की मांग की गई है, गौरतलब है कि प्रदेश में 17 और 18 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित किए जायेगें, पक्ष और विपक्ष में बनी सहमति के बाद सत्र आगे बढ़ाने को लेकर अनुमति के लिए राज्यपाल को सहमति पत्र भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें…. अब सीएम के इलाके में हनुमान चालीसा पर बवाल, गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश 

मध्यप्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाने का सुझाव नेता प्रतिपक्ष की तरफ से आया है, जिसमें 25 जुलाई से शुरू होने वाला पाँच दिवसीय मानसून सत्र अगस्त में बुलाने का आग्रह किया गया है, फिलहाल इस पत्र पर सत्ता पक्ष ने भी सहमति जताई है, जिसके बाद अब इस पत्र को राज्यपाल को भेजा जा रहा है। वही बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के परिणाम 18 जुलाई को घोषित किए जायेगें, गौरतलब है कि भारत में होने वाले 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना होगी। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के 18 जुलाई को घोषित होने वाले परिणामों की तिथि को भी आगे बढ़ाने की मांग की है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News