भोपाल| अपने भाषणों में एक दूसरे पर तीखी टिप्पणी करने वाले देश के दो दिग्गज नेताओं का जब आमना सामना हुआ तो चेहरे खिल खिला उठे| जी हाँ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की| इस दौरान दोनो ही नेता एक दूसरे से खुले दिल से मिले| सोमवार को कमलनाथ ने पीएम मोदी से औपचारिक मुलाकात की है। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ की ये पीएम से पहली मुलाकात है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। सोमवार को कमलनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की| बताया जा रहा है इस दौरान कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में शुरू की जाने वाली विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही उन्होंने पीएम से केंद्र की ओर से विभिन्न योजनाओं में मिलने वाले फंड की राशि देने की भी मांग की| साथ ही उन्होंने ओला ओर पाला से हुई फसल क्षति की जानकारी भी पीएम मोदी को दी ओर उनसे केंद्र की ओर से किसानों को राहत राशि देने के लिए आग्रह किया| इस दौरान पीएम मोदी ने भी कमलनाथ को सीएम बनने पर बधाई दी| मुख्यमंत्री की आज रात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनके आठ फरवरी को भोपाल प्रवास के संबंध में चर्चा होने की संभावना है।
सीएम कमलनाथ की मोदी से मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब प्रदेश में मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी को सीबीआई डायरेक्टर बनाये जाने पर राजनीति हो रही है ओर उनके ही मंत्री ऋषि कुमार शुक्ला के लिए अशोभनीय टिप्पणी करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है| प्रदेश में भी बंगाल जैसे सीबीआई पर शिकंजा कसने का मन बनाया जा रहा है| वहीं लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की नीतियों पर पीएम मोदी पर हमला बोला जा रहा है| हाल ही में सीएम कमलनाथ ने भी बजट में की गई घोषणाओं पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था| इन सबके बीच कमलनाथ ने मुस्कराकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की वहीं मोदी ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया ओर हाथ मिलकर उन्हें सीएम बनने की बधाई दी|