Tue, Dec 30, 2025

मध्यप्रदेश : आईएएस के साथ मारपीट, कांग्रेस बोली, “माफियाओं को बीजेपी की पूर्व मंत्री का संरक्षण”

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
मध्यप्रदेश : आईएएस के साथ मारपीट, कांग्रेस बोली, “माफियाओं को बीजेपी की पूर्व मंत्री का संरक्षण”

भोपाल, हरप्रीत रीन। धार के कुक्षी एसडीएम आईएएस नवजीवन पवार के साथ हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि धार जिले में शराब माफियाओं का नियंत्रण बीजेपी की पूर्व मंत्री कर रही है और उन्हीं के इशारे पर आईएएस के साथ मारपीट हुई है। धार जिले के कुक्षी में अवैध शराब को पकड़ने गए आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार के साथ शराब माफियाओं ने मारपीट की और नायब तहसीलदार राजेश भिङे को बांधकर ले गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद नायब तहसीलदार को छुड़ाया गया। बताया जा रहा है कि इन शराब माफियाओं को प्रदेश की एक पूर्व मंत्री का संरक्षण प्राप्त है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : स्कूल बस, टैक्सी सहित सभी सिटी बसों में लगेगा पैनिक बटन, इसे दबाते ही फौरन पहुंचेगी पुलिस

मध्यप्रदेश में धार जिला शराब माफियाओं के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां से शराब की सप्लाई गुजरात होती है और हर बार सरकार के दावों के बावजूद तस्करी का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शराब माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है, इसका उदाहरण मंगलवार की सुबह दिखा जब अवैध शराब की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार और नायब तहसीलदार राजेश भिङे की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें…. भोपाल : कंधों पर लहसुन की बोरियाँ लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक

दरअसल मुखबिर के माध्यम से एसडीएम को सूचना मिली थी कि ग्राम डोलिया और ग्राम आली से आता हुआ एक ट्रक अवैध शराब लेकर अलीराजपुर जा रहा है। इस सूचना पर एसडीएम जब टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को रोका तो ट्रक के पीछे आ रही स्कार्पियो में बैठे 6-7 लोगों ने एसडीएम और नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला बोल दिया। एसडीएम के साथ मारपीट की और नायब तहसीलदार को अपने साथ बिठाकर गाड़ी में ले गए। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध शराब से भरे ट्रक MP69H0112 को अपने कब्जे में ले लिया और दो आरोपियों को पकड़ लिया। थोड़ी देर बाद नायब तहसीलदार को भी आरोपियों से छुड़वा लिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं को प्रदेश सरकार में मंत्री रही एक भाजपा नेत्री का संरक्षण प्राप्त है और उन्हीं के संरक्षण में अवैध शराब कारोबार का यह कारोबार फल-फूल रहा है।

यह भी पढ़ें…भोपाल : बिलाबाॅन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल बस में ड्राइवर ने की मासूम के साथ छेड़छाड़, गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश, स्कूल पर भी होगी कार्रवाई

अब इस मामलें में कांग्रेस ने जमकर सरकार पर निशाना साधा है, कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा है कि “शराब माफियाओ के हौसले कितने बुलंद… अब धार जिले के कुक्षी मे अवैध शराब पकड़ने गये एसडीएम व नायब तहसीलदार पर हमला.. शासकीय वाहन फोड़े , अधिकारी को बंधक बनाया। शराब माफिया भाजपा की एक पूर्व मंत्री के करीबी बताये जा रहे है.. शिवराज जी का बुलडोजर इन पर कब चलेगा..?”

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1569594941671874565

वही मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया टीम के प्रमुख के के मिश्रा ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है,”धार जिले के कुक्षी में शराब माफियाओं द्वारा अलसुबाह एडीएम व नायब तहसीलदार पर हमला!! गोली भी चली? बताया जा रहा है शराब माफिया – हमलावर स्थानीय भाजपा के प्रभावी नेता के करीबी हैं!! अब “हिंसक मप्र”?????”