मध्यप्रदेश : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीटर के CEO को लिखा पत्र

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखा है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर के माध्यम से धार्मिक विषयों पर असामाजिक, अधार्मिक, भड़काऊ व विवादास्पद सामग्री को चित्रित करने व परोसने पर रोक के संबंध में यह पत्र लिखा है और आग्रह किया है कि ट्वीटर पर प्रकाशित होने से पहले विषयवस्तु का पहले परीक्षण किया जाए और आपत्तिजनक होने की दशा मे उसे ट्विटर पर न डाला जाए।

मध्यप्रदेश : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीटर के CEO को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें…. टीआई हाकम सिंह सुसाइड मामला : एएसआई रंजना खांडे के भाई और एकमात्र चश्मदीद की मौत

गृह मंत्री का ट्वीटर CEO को लिखा पत्र 

श्री पराग अग्रवाल,

सीईओ,

ट्वीटर,

1355 Market Street Suite 900 San Francisco, CA 94103 United States.

विषय- ट्विटर के माध्यम से धार्मिक विषयों पर असामाजिक, अधार्मिक, भड़काऊ व विवादास्पद सामग्री को चित्रित करने व परोसने पर रोक के संबंध में।
प्रिय पराग अग्रवाल जी,
ट्विटर वर्तमान में संवाद व सूचनाओं के आदान-प्रदान मे वैश्विक महत्व रखता है। पिछले काफी समय से यह देखने मे आ रहा है कि कतिपय शरारती तत्व सस्ती लोकप्रियता व त्वरित सफलता की चाह में धार्मिक विषयों पर ऐसी टीका टिप्पणी या चित्रण ट्विटर के माध्यम से करते है, जो पूर्णत: अवांछनीय होने के साथ साथ सामाजिक समरसता बिगाड़ने और धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने का काम भी करती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि इस प्रकार की विषयवस्तु का ट्विटर पर प्रकाशित होने के पूर्व पहले परीक्षण किया जाए और आपत्तिजनक होने की दशा मे उसे ट्विटर पर न डाला जाए। इस प्रकार की सामग्री को बार बार ट्विटर के माध्यम से समाज मे फैलाने की कुचेष्टा करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनका एकाउन्ट भी प्रतिबंधित किया जाए, ऐसी मेरी आपसे गुजारिश है।
आशा है इस दिशा मे आप ठोस कदम उठाएंगे और ट्विटर अपने मूल उद्देश्य ‘विश्व को जोड़ने’ का कार्य और प्रभावी तरीके से करेगा।
भवदीय
डॉ. नरोत्तम मिश्रा
गृह,जेल,संसदीय कार्य,विधि व विधायी मंत्री
म.प्र. शासन
भोपाल

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News