भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के बर्खास्त और रिटायर्ड आईएएस अरविंद जोशी का गंभीर बीमारी के बाद निधन हो गया है। अरविन्द जोशी देश के पहले बर्खास्त आईएएस अफसर थे, मध्यप्रदेश में आयकर छापे से लेकर प्रवर्तक प्रवर्तन निदेशालय के कई मामलों में जोशी आरोपी थे।
यह भी पढ़ें… MP Election News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के बड़ी बैठक, अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी
जोशी दंपती के सरकारी आवास पर आयकर विभाग ने 4 फरवरी 2010 को छापा मारा था। छापे में 3.6 करोड़ रूपये जब्त किए थे। अगले ही दिन 5 फरवरी को राज्य सरकार ने आईएएस अफसर अरविंद जोशी (1979 बैच) और टीनू जोशी (1979 बैच) को निलंबित कर दिया था, देश के पहले ऐसे पहले आईएएस जिन्हें बर्खास्त किया गया था। 2010 में आयकर छापों के बाद मध्य प्रदेश के जोशी आईएएस दंपति चर्चा में आए थे।