MP Election News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के बड़ी बैठक, अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election) और मतदाता सूची (Voter list) को लेकर लगातार कार्य जारी है। 3 मार्च को मतदाता सूची को तैयार कर लिया गया है। वहीं मतदाता सूची तैयार करने में भूमिका निभाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (Booth Level Officers) के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) द्वारा उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं। पहली बार BLO अधिकारियों की बैठक आयोजित करने को लेकर अनुभव साझा किया गया है।

बता दें कि 1 जनवरी 2022 की स्थिति में प्रदेश में 5 जनवरी को प्रकाशित फोटो निर्वाचन नामावली पात्र मतदाताओं के नाम शामिल किए जाने और अपात्र के नाम को हटाए जाने को लेकर कार्यवाही जारी है। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में हर महीने एक बार जरूर भ्रमण करें। इसके अलावा वैसे पात्र मतदाता, जिनका नाम इसमें शामिल नहीं है और सूची में दर्ज अपात्र मतदाताओं के नाम के पूर्ण जांच करने के बाद उनके नाम को हटाने का कार्य जारी रखें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi