मध्यप्रदेश : अब क्रिमिनल की नगर सरकार में “NO ENTRY”- शिवराज का फरमान

cm shivraj singh Chouhan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि पार्टी निकाय चुनाव में किसी ऐसे चेहरे को जनता के सामने नहीं लाएगी जो अपराधी है, उनके इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के कुछ पार्षद प्रत्याशियों को लेकर विरोध जताया जा रहा है कि वह अपराधी है ऐसे में उनके टिकट पार्टी काट सकती है।

यह भी पढ़ें… इंदौर : CISF अफसर के होटल में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, दो महीने पहले खरीदकर दिया था किराये पर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिए एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया है अपराधियों को ही नेता और जनप्रतिनिधि बना दिया है भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है, हमारे नेता जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं पीएम  नरेंद्र मोदी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी का यह निर्देश और फैसला है कि हम राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देंगे, जैसे ही इंदौर के टिकट का संज्ञान में आया किसी आदतन अपराधी के परिवार को टिकट मिला है तुरंत जैसे ही पता चला मैंने प्रदेश अध्यक्ष जी ने और संगठन महामंत्री ने तत्काल टिकट को रद्द किया, आगे ऐसी कोई बात संज्ञान में आएगी तो यह बात पक्की है कि भारतीय जनता पार्टी आदतन और कुख्यात अपराधी को जनप्रतिनिधि के पद पर प्रतिष्ठित नहीं करेगी हम तुरंत एक्शन लेंगे सार्वजनिक जीवन में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि लोक सेवा के लिए होते हैं जनकल्याण के लिए होते हैं विकास के लिए होते हैं अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur