मध्यप्रदेश : मंत्री ने ही लिखा मंत्री को पत्र, बच्चों के मुँह में 6 महीने से नहीं पहुँच रहा निवाला

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री ने दूसरे मंत्री को पत्र लिखा है, दरअसल मध्यप्रदेश सरकार में खनिज साधन और श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने उनकी विधानसभा में मध्यान्ह भोजन का वितरण न होने को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें…. लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 98 शिक्षक निलंबित, 2300 का रोका वेतन, 500 से ज्यादा को नोटिस जारी

मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को पत्र में लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में पन्ना भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखण्ड अजयगढ़ के लगभग 100 से अधिक विधालयों में विगत 6 महीने से मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा है,जिसके अकारण आमजनों में काफी असंतोष है,ऐसी स्थिति अत्यंत ही चिंता का विषय है, अनुरोध है कृपया मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मध्याह्न भोजन का वितरण सुचारु रूप से संचालित किए जाने के संबंध में आदेश प्रदान करने का कष्ट करें।

मध्यप्रदेश : मंत्री ने ही लिखा मंत्री को पत्र, बच्चों के मुँह में 6 महीने से नहीं पहुँच रहा निवाला

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News