मध्यप्रदेश की महिला बाग शिल्पकार रशीदा बी खत्री का राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार में चयन, राष्ट्रीय पुरस्कारों की सूची जारी

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कारों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें मध्यप्रदेश की लोकप्रिय कला बाघ प्रिन्ट की महिला शिल्पकार श्रीमती रशीदा बी अब्दुल कादर खत्री का राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए चयन किया गया है। शिल्पकार श्रीमती रशीदा बी खत्री को यह पुरस्कार चादर पर बाघ प्रिन्ट की बारीक कारीगरी के लिए प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बाघ प्रिंटिंग में प्राकृतिक रंगो का इस्तेमाल कर आकर्षक लुक प्रदान किया है।

और आखिर मान गये मौलाना साहब, की अपील, ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार घर में मनाए

उल्लेखनीय है कि श्रीमती रशीदा बी खत्री को मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम बाग में की जाने वाली बाग प्रिन्ट ठप्पा छपाई कला में महारत हासिल है। इससे पूर्व भी इन्हे वर्ष-2012 एवं 2014 में दो राज्य स्तरीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
ज्ञात रहे कि श्रीमती रशीदा बी खत्री बाग प्रिन्ट के लिए दो राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित की गई एकमात्र महिला शिल्पकार है। श्रीमती रशीदा बी खत्री बाग प्रिन्ट के लिए दुनिया भर में जाने-माने वाले मशहूर मास्टर शिल्पकार राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय यूनेस्को पुरस्कार विजेता स्व. अब्दुल कादर खत्री की पत्नी है। वर्ष-2019 में इनके पति के निधन के बाद इन्होने अपने पुत्र आरीफ, मोहम्मद, हामीद एवं मो. अली के साथ मिलकर बाग प्रिन्ट शिल्प को बढ़ावा देने का जिम्मा उठाया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News